img

    Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से सपा विधायक पल्लवी पटेल को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। वो कौशांबी महोत्सव 2023 में शामिल होने जा रही थी। जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचें थे। प्रशासन का कहना था कि वो महोत्सव में हंगामा कर सकती हैं। इसी आशंका के चलते पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। वहीं पल्लवी पटेल ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है।उन्होंने बीजेपी सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि कौशांबी उत्सव मेरे विधानसभा क्षेत्र में हो रहा था जोकि मेरे लिए फक्र की बात है। लेकिन बीजेपी की लुटिया डुबाने वाले भ्रष्टाचारी नेताओं के इशारे पर हमें जाने नहीं दिया गया।


    डिप्टी सीएम को लेकर सपा विधायक ने कही ये बात

    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए पल्लवी ने कहा कि बीजेपी की लुटिया डुबाने वाले भ्रष्टाचारी नेता ऐसा काम कर रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिस तरह कौशांबी में हार का सामना करना पड़ा। उसकी बौखलाहट स्थानीय नेताओं में अभी भी है। लेकिन गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए ये बड़े ही शर्मिंदगी की बात है कि जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को जाने से रोका गया। वहीं मेयर प्रत्याशी को लेकर पल्लवी पटेल ने स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा कि हमारी कोई शर्ते नहीं है अगर हमारी पार्टी से किसी प्रत्याशी को टिकट मिलेगा तो ठीक है। नहीं तो गठबंधन से जिस कैंडिडेट को उतारा जाएगा। सभी उसकी जीत के लिए पूरी कोशिश करेंगे।


    बीजेपी ने जनता का भी किया अनादर- पल्लवी

    सपा विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि देश के गृह मंत्री और सीएम योगी का स्वागत और कार्यक्रम का आनंद लेना चाहती थी। जोकि मुझे नजर बंद करके नहीं करने दिया गया। सरकार ने ऐसा करके सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि जनता का भी अपमान किया है। क्योंकि उनके द्वारा चुने गए प्रधिनिधि को रोककर उनका अनादर किया गया है। पल्लवी ने कहा कि संविधानिक और विशेषाधिकार को मुझसे छीना गया है, इसलिए इसका अंजाम आने वाले दिनों बीजेपी को जरूर मिलेगा। वहीं नगर चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अपना दल (कमेरावादी) का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है ऐसे में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।

    


    खबरें और भी हैं...