Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित अंबेडकर वाहिनी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाई। वहीं सांड और गड्ढे को लेकर हो रही सियासत के बीच अखिलेश ने कहा कि जैसे ही सरकार कहती है कि हम गड्ढा मुक्त अभियान चलाएंगे वैसे ही इंजीनियर और ठेकेदार खुश हो जाते हैं। प्रदेश में प्रति दिन आवारा पशुओं की वजह से लोगों को जान गवानी पड़ रही है। बावजूद इसके मुख्यमंत्री शांत बैठे हैं।
हर दिन सांड की टक्कर से हो रही मौत- अखिलेश
कुछ दिन में यूपी सरकार के 7 साल पूरे हो जाएंगे और प्रदेश का कोई ऐसा जिला नहीं जहां पर गड्ढा मुक्त अभियान ना चलाया जाता हो। जब सरकार ऐलान करती है तो सिर्फ इंजीनियर और ठेकेदार खुश होते हैं। अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं के मुद्दे पर कहा कि यह हमारा पसंदीदा मुद्दा नहीं है। यह बीजेपी के लोगों का फेवरेट मुद्दा है। कोई ऐसा दिन नहीं होता है कि अखबार में खबर ना हो सांड की टक्कर से मौत हो गई। यहां तक अधिकारी और पत्रकारों को भी जान गवानी पड़ रही है।
जातीय जनगणना के मुद्दे पर ही आएगा चुनाव परिणाम - अखिलेश
वहीं अखिलेश यादव ने यह भी स्वीकार किया 2022 के चुनाव में अगर हमने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के तहत दलित वर्ग को जोड़ा होता तो जिसे विधानसभा को 200 से लेकर 5000 हजार वोटो से हारे हैं। वह विधानसभा हम जीत जाते। अखिलेश ने कहा कि बिहार के बाद कांग्रेस ने भी राजस्थान के चुनाव 'में जातीय जनगणना कराई जाने का ऐलान कर दिया है। यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है इस मुद्दे पर ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आएगा।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved