लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में बुधवार को तेज बारिश हुई। 2 घंटे की बारिश ने जिम्मेदार अधिकारियों के दावों की पोल खोल दी। क्योंकि लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों में बारिश की वजह से जलभराव हुआ। वहीं गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित ताज होटल के पास बने अंडर पास का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें कई लोग बारिश और जलभराव के बीच हुडदंग करते नजर आ रहे हैं। युवकों ने वहां से गुजर रहे कपल से भी बदतमीजी की। बाइक सवार महिला पर युवकों ने झुंड बनाकर पानी फेंका। इसके अलावा कार चालकों को भी परेशान किया।
वीडियो के आधार पर की जा रही पहचान
हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम मच गया। चूंकि मामला सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा है ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहें हैं। कि आखिर कैसे VIP इलाके में युवकों द्वारा हुडदंग किया गया। फिलहाल मौके पर पुलिस बल मौजूद है। इस मामले में युवकों को चिन्हित करने के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं। डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
3 दिनों तक बारिश के आसार
लखनऊ समेत आसपास के जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी की है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बुधवार को शहर में आंशिक बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है और मानसून उत्तर की तरफ वापस लौट रहा है। ऐसे में अगले दो से तीन दिनों में बारिश की संभावना है। बता दें कि मंगलवार को तराई समेत पूर्वी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।
15 दिनों से लोगों को बारिश का था इंतजार
पिछले 15 दिनों से शहर के लोगों को बारिश का इंतजार था, और आज की बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। हजरतगंज हो या गोमती नगर, सभी जगहों पर तेज बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। हालांकि सुबह से ही मौसम बदल रहा था, बीच-बीच में धूप निकल आती थी, जिससे ऐसा लगा कि बारिश नहीं होगी। दोपहर बाद अचानक काले बादल छा गए और शहर में कई जगहों पर अंधेरा सा छा गया। इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved