लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद यूपी में बयान बाजी का सिलसिला तेज हो गया है। अखिलेश के कानून व्यवस्था और सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर के सवाल पर यूपी सरकार के कई मंत्रियों ने उन्हें घेरने का काम किया है। गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बाद अब सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के बयान पर तीखा प्रहार किया है। मुसलमान मारा जाता है तब उनकी जुबान नहीं खुलती तो मंगेश यादव की मौत पर हाय तौबा क्यूं कर रहे हैं?
राजभर बोले- सर्राफा व्यापारी पुलिस की कर रहें तारीफ
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सर्राफा एसोसिएशन ने आज पुलिस की तारीफ की है। उसके बावजूद अखिलेश यादव इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंगेश यादव अपराधी था या नहीं यह अखिलेश जी बताए। यही नहीं एनकाउंटर में कभी पुलिस भी मरती है एसटीएफ ने अपनी आत्मरक्षा में गोली चलाई है। राजभर ने कहा कि सपा अब कांग्रेस के अलगावाद पर चल रही है। अखिलेश अब चोर और लुटेरों की तस्वीर में अपने लोगों को खोज रहे हैं क्योंकि अपराधियों को टिकट देना और उनको नेता बनाना पहले से उनका इतिहास रहा है।
भगवान की आराधना करते हैं मठाधीश- राजभर
वहीं अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा कि अखिलेश की नज़र में मठाधीश माफिया हो सकता है। जबकि मठाधीश मठ में बैठकर भगवान की आराधना करता है। राजभर ने साल पूछते हुए कहा कि अयोध्या में जो बलात्कार हुआ उसमें समाजवादी पार्टी का आदमी निकला। इसी प्रकार कन्नौज में भी आरोपी उनके ही पार्टी का है। बता दें कि इससे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा के DNA में ही अराजकता फैलाना है।