Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में NCR (नेशनल कैपिटल रीजन) की तर्ज पर SCR (स्टेट कैपिटल रीजन) बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को विधानसभा में एक विधेयक पेश करेंगे। प्रस्तावित SCR में लखनऊ के आस-पास के जिलों सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी और हरदोई के कुछ हिस्सों को शामिल किया जाएगा। इसका उद्देश्य राजधानी क्षेत्र के विकास को गति देना और बेहतर शहरी योजना और प्रशासन सुनिश्चित करना है।