Ayodhya News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्हें आवंटित बंगले को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के मिलने के बाद कांग्रेस के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' मुहिम चलाई जा रही है। कांग्रेस की ओर से चलाई जा रही इस मुहिम के बाद अयोध्या के एक महंत ने राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी मंदिर में आकर रहने के लिए ऑफर दिया है।
महंत संजय दास की ओर से दिया गया ऑफर
हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत संजय दास की ओर से राहुल गांधी को यह ऑफर दिया गया है। उन्होंने राहुल गांधी को मंदिर परिसर में स्थित अपना आवास देने का ऑफर दिया है। इसी के साथ कहा कि अयोध्या के पावन शहर में उनका स्वागत है। संजय दास की ओऱ से कहा गया कि यदि राहुल गांधी हनुमानगढ़ी परिसर में आकर रहना चाहे तो उनका स्वागत है। महंत ने कहा कि राहुल गांधी को अयोध्या आना चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए। हनुमानगढ़ी परिसर में कई आश्रम हैं अगर वह यहां आकर रुकते हैं तो हमें खुशी होगी।
मोदी सरनेम को लेकर दिए बयान पर हुआ था सजा का ऐलान
बता दें कि महंत संजय दास हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास के शिष्य है। वह ज्ञान दास की प्रसिद्ध गद्दी के उत्तराधिकारी भी हैं. उनके द्वारा अपना एक संगठन भी बनाया गया है जो कि संकट मोचन सेना के नाम से जाना जाता है। वह ही उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष है। वहीं राहुल गांधी को लेकर दिए गए इस बयान को कांग्रेस के समर्थन में देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि राहुल गांधी को सूरत की एक कोर्ट से सजा सुनाई गई थी। उन पर 2019 के चुनाव के दौरान कोलार में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिए जाने का मामला था। इसी के मामले में सजा के ऐलान के बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया था।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved