Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कक्षा-10 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए जारी नई समयसारिणी जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार अब सामान्य वर्ग, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्र 31 दिसंबर तक स्कॉलरशिप पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन्हें 15 मार्च तक भुगतान किया जाएगा। वहीँ कक्षा-9 व 10 के छात्र 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्हें फरवरी में भुगतान किया जाएगा।
दो अक्तूबर को नहीं होगा भुगतान
अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र चालू वित्त वर्ष में कभी भी आवेदन कर सकेंगे, लेकिन 15 मार्च तक भुगतान उन्हीं एससी-एसटी छात्रों को होगा, जो 31 दिसंबर तक आवेदन करेंगे। वहीँ एक जनवरी से 31 मार्च के बीच आवेदन करने वाले एससी-एसटी छात्रों के खातों में 21 जून तक राशि भेजी जाएगी। बता दें कि इससे पहले दो अक्तूबर को होने वाली भुगतान की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।
50 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं लेते हैं लाभ
इसके साथ ही छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में विद्यार्थियों के नवीनीकरण न कराने पर संबंधित संस्थानों के रिकॉर्ड की गहन जांच कराई जाएगी। इस बार दो अक्तूबर को भुगतान की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। अब सीधे मार्च में ही छात्रों के खातों में राशि भेजी जाएगी। छात्रों से ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए वेबसाइट खोल दी गई है। गौरतलब है कि इस योजना में हर साल 50 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं लाभ लेते हैं।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved