Uttar Pradesh: गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस वापस यूपी लेकर आ रही है। उसे 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां पर 2006 में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल का अपहरण कर उसे पीटने और धमकाने के मामले में सजा सुनाई जानी है। इसके लिए अदालत के आदेश पर प्रयागराज पुलिस पूरे लाव- लश्कर के साथ रविवार सुबह साबरमती जेल पहुंची थी। जेल में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शाम करीब 5 बजे अतीक को साथ लेकर पुलिस टीम प्रयागराज के रवाना हुई। जेल से निकलने के बाद अतीक ने कहा कि ये मेरी हत्या करना चाहते हैं।
28 मार्च को सुनाई जाएगी अतीक को सजा
बता दें कि अहमदाबाद से प्रयागराज की दूरी 1300 किलोमीटर है। दरअसल, उमेश पाल के अपहरण के मामले में अतीक को प्रयागराज की एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद अदालत 28 मार्च को सजा का ऐलान करेगी। इस मामले में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और गिरोह के कई सदस्य नामजद हैं। अतीक को कड़ी सुरक्षा में गुजरात से प्रयागराज लाने के लिए दो बख्तरबंद गाड़ियों के साथ करीब 50 पुलिसकर्मी गुजरात भेजे गए थे। सुरक्षा के लिहाज से एसटीएफ की एक टीम भी साथ गई थी।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved