Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा हो गई है। यह परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी, जिसमें जन्माष्टमी के चलते 4 दिन का गैप रहेगा। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को होगी। परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, यानी कुल 10 शिफ्ट में पूरी परीक्षा संपन्न होगी। एक शिफ्ट में करीब 5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
इससे पहले, इसी साल 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के 75 जिलों में परीक्षा आयोजित की गई थी। पेपर लीक होने की घटनाओं के बाद छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। एसटीएफ की जांच में पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद योगी सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था। इस परीक्षा में करीब 50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने के अंदर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है, जिसमें 60,244 पदों को भरा जाना है।
परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के लिए बस सेवा फ्री रहेगी, जिसके लिए उन्हें अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। पुलिस भर्ती आयोग ने बुधवार को नया टाइम टेबल जारी करते हुए कहा कि इस बार परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। पिछली बार 50 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा दो दिन में ही करवाई गई थी, लेकिन इस बार परीक्षा 5 दिन में आयोजित की जाएगी ताकि अव्यवस्था न हो और सुरक्षा बनी रहे।