img

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर लगातार SIT की टीम जांच कर रही हैं। इसके साथ- साथ सीन रिक्रिएशन भी किया गया है। वहीं एक ओर जहाँ इस हत्याकांड से यूपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ। तो वहीँ दूसरी तरफ कुछ हिन्दू संगठन हत्यारों के समर्थन में खड़े हो गए हैं। गुरुवार को अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने अतीक के हत्यारों को नायक बताया है। 


    योगी सरकार से की सुरक्षा की मांग

    अखिल हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बयान जारी करते हुए कहा कि आतंक से मुक्ति दिलाने वालो को अखिल हिन्दू महासभा उन्हें नायक के रूप मे देखती है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार से उनके साथ अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा। शिशिर ने कहा कि प्रयागराज के अधिवक्ता अगर उनके साथ नहीं खड़े होंगे तो हम लोग उनकी लड़ाई लड़ेंगे। वहीँ योगी सरकार से तीनो आरोपियों की पुख्ता सुरक्षा की मांग भी की है।


    24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

    बता दें कि इससे पहले प्रयागराज में बीते 24 फरवरी को  उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या हुई थी। इस हत्याकांड के बाद लगातार अतीक अहमद और उसके गैंग को लेकर नए नए खुलाशे हो रहे हैं। वहीं माफिया अतीक का खास शूटर गुड्डू मुस्लिम की तलाश भी तेज कर दी गई है। आशंका है बमबाज गुड्डू ही उसके आईएसआई नेटवर्क को संभालता है। इसके साथ ही गुड्डू को ये भी पता है कि अतीक पंजाब में किन असलहा तस्करों के जरिए आईएसआई की तरफ से भेजे हथियार मंगवाता था।


    खबरें और भी हैं...