लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को अतीक अहमद के वकील को नैनी जेल से सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से यूपी पुलिस 14 दिन की कस्टडी रिमांड ले सकती है। बता दें कि खान सौलत हनीफ को बीते 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया। फिलहाल उसे कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल से प्रयागराज स्थित सीजेएम डी के गौतम की कोर्ट में पेश किया गया है।
अतीक के वकील को भी हुई थी उम्रकैद की सजा
बीते 28 मार्च को अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को भी उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। खान हनीफ प्रीतम नगर का रहने वाला है जो मौजूदा समय में केंद्रीय कारागार नैनी में बंद है। उमेश पाल हत्याकांड के चार दिन पहले वकील खान सौलत ने असद के फ़ोन में उमेश की फ़ोटो भेजी थी जिसका खुलासा असद के मोबाइल फ़ोन से हुआ था। जिसकी चलते पुलिस ने खान सौलत हनीफ को भी उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता बना दिया है।
गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता फरार
24 फरवरी को उमेश पाल की प्रयागराज के धूमनगंज में उसके घर के सामने गोली और बमबाजी करके हत्या कर दी गई थी। शूटरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब उमेश घर लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ दो सरकारी गनरों की भी हत्या कर दी गई थी। वहीं अब तक इस हत्या कांड में चार बदमाशो को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। जिसमे अतीक का बेटा असद और गुलाम भी शामिल है। 15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशरफ की भी हत्या हो चुकी है। लेकिन बमबाज गुड्डू मुस्लिम और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved