लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले मां-बेटे को मदेयगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी विदेशी करेंसी (दिरहम) बदलने के नाम पर टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने गुरुवार को पक्का पुल के पास से दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20, 250 रुपए 200 दिरहम (100- 100) के नोट और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को बरामद किया है। दिल्ली के रहने वाले मां- बेटे लखनऊ के निशातगंज में पिछले कुछ महीनों से किराए के मकान में रहते थे।
दिरहम के नाम पर देते थे अखबार से भरा बैग
डीपीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि दिरहम के लालच में दुकानदारों से लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा नौबस्ता और अलीगंज में दो अलग-अलग घटनाओं को किया गया था। आरोपी असलम और फरजाना बेगम मां बेटे हैं। जो आपस में बंगाली भाषा में बातचीत करते हैं। 21 नवंबर को नौबस्ता खुर्द के रहने वाले प्रेम प्रकाश सक्सेना से इन्होंने 30 हजार और 28 नवंबर को अलीगंज निवासी अब्दुल हसन से 3 लाख रुपए की टप्पेबाजी की गई थी। इन दोनों ही घटनाओं के बाद दिरहम के नाम पर इनके अखबार से भरा बैग दिया गया।
इस तरह वारदात को दिया था अंजाम
डीपीपी के मुताबिक, 28 नवंबर को अब्दुल हसन की दुकान पर स्कूटी सवार एक महिला और एक युवक सामान खरीदने आया। इस दौरान दुकानदार से बातचीत कर उनका विश्वास में लिया गया और 100 दरहम का एक नोट देकर अपनी व्यक्तिगत समस्या बताई गई। 100 दिरहम को कम पैसे में बेचने का झांसा दिया और दुकानदार को कहा कि हमारे पास इसी प्रकार के काफी मात्रा में दिरहम है। जो तुमको कम पैसों में दे देंगे। जब दुकानदार को विश्वास हो गया, तो एक दूसरे से मोबाइल नंबर आदान-प्रदान किया गया। इसके बाद अपनी बताई जगह पर बुलाकर उससे 3 लाख रुपए लिए। पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी गिरोह के साथ जुड़े हैं जिसकी जांच की जा रही है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved