Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने वाले आनंद मिश्र की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक ने बीते बुधवार को उन्नाव के सफीपुर सीट से भाजपा विधायक बंबा लाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर खुद को आग लगाई थी। हालाकिं, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आनंद को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन सुबह तड़के उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी के आरोप में केस दर्ज हुआ था।
40% झुलस गया था मृतक
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सुधीर अवस्थी ने बताया कि उन्नाव जिले के माखी निवासी आनंद मिश्रा की मौत हो गई है। मृतक आनंद बुधवार को करीब 1:00 बजे 5 कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचा और गेट के पास उसने खुदपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी सुरक्षाकर्मियों ने इसी तरह कंबल डालकर आग बुझाई लेकिन इस दौरान वह करीब 40% झुलस गया था।
भाजपा कार्यकर्ता ने मृतक के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR
पुलिस के मुताबिक, 21 अप्रैल को उन्नाव के नरहरपुर निवासी अतुल अग्निहोत्री ने सफीपुर थाने में मृतक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि आनंद ने सफीपुर विधायक को गोली मारने की भी धमकी दी। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी केस के सिलसिले में उन्नाव पुलिस आनंद की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही थी लेकिन वह फरार था सीएम आवास के पास आत्मदाह करने के बाद उन्नाव पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था। उन्हीं की देखरेख में उसका इलाज श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) में चल रहा था।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved