img

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जिन्दौर के पास गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। देर रात जब यह हादसा हुआ तो स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि यह हादसा लखनऊ- हरदोई हाईवे पर हुआ है। वहीं इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।


    गैस कटर की मदद से पुलिस ने लोगों को निकाला बाहर

    इंस्पेक्टर रहीमाबाद ने बताया कि ये सभी शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार मरने वाले सभी हरदोई के संडीला चौराहे के रहने वाले थे। सभी लखनऊ में शादी समारोह में शामिल होकर संडीला जा रहे थे, तभी जिंदौर के पास उनकी कार ट्रक में पीछे से जा घुसी। इसमें फातिमा, समीना, ढाई साल की बच्ची आशिया, शहद की मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से काटकर शवों और घायलों को बाहर निकला।


    4 लोगों की हुई मौत

    इंस्पेक्टर ने बताया कि रात करीब 2 बजे यह हादसा हुआ।स्थानीय लोगों सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक ललन पाल ने और एक कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से निकाला। जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं  एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल दो का इलाज चल रहा है। मृतको के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि इस हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार की पिछली सीट टूटकर अलग हो गई।


    खबरें और भी हैं...