Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 13 पासी चौराहे के पास, असलहा धारी तीन लोगों ने स्कॉर्पियो सवार व्यवसाई की गाड़ी ओवरटेक कर रोक लिया और नीचे उतार कर उस पर फायरिंग कर दी। इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है, दोनो गुट परिचित हैं, मारपीट हुई है, फायरिंग की घटना की जांच की जा रही है। नामजद तहरीर दी है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
निशाना चूकने से व्यवसाई की जान बच गई, लोगों के जुटने पर आरोपी भाग निकले। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पीजीआई पुलिस से नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पवन त्रिवेदी, निवासी राय बरेली व हाल पता कालिंदी पार्क के पास, राम राम कार वाशिंग सेंटर चलाते हैं और उसी में रहते हैं।
पवन का आरोप है कि आरोपी व इनके पूर्व परिचित रमापति तिवारी जो कि अपने को विधायक प्रतिनिधि बताता है, जबरन उनके सर्विस सेंटर पर कब्जा करना चाहता है, यह पहले भी एक लेखपाल से मारपीट कर चुका है। इसका साथी एनके यादव भी दबंग किस्म का है।
पवन त्रिवेदी शुक्रवार शाम अपने मित्रों के साथ अपनी स्कॉर्पियो से कालिंदी पार्क के नजदीक स्थित सर्विस सेंटर जा रहे थे, अभी वह वृंदावन योजना सेक्टर 13 पासी चौराहे के पास पहुंचे थे कि पीछे से आए दिल्ली नंबर एसयूवी सवार, रमा पति तिवारी, एन के यादव, मोहम्मद साजिद, ने ओवर टेक कर रोक लिया।
इसके बाद नीचे उतार कर फायरिंग कर दी, निशाना चूकने से पवन त्रिवेदी बाल बाल बच गए। लोगों के जुटने पर आरोपी भाग निकले पीड़ित ने तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी, फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक कारतूस बरामद कर लिया है। वहीं फायर कारतूस का खोखा तलाश कर रही
है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved