Lucknow News: इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स एंड इंफेक्शियस डिजीज (IAMGID), ओएनजीसी सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज, लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट छात्रों के लिए बायो-क्विज 2023, इंटर-कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। मंगलवार को हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो राजीव मनोहर, प्रो एम सिराज उद्दीन, प्रो अमिता कनौजिया और प्रो मधुरिमा लाल ने किया। इसके साथ ही डॉ कल्पना सिंह और डॉ मनीषा ने समापन सत्र और पुरस्कार वितरण के अवसर की शोभा बढ़ाई।
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के आर्यन मिश्रा, अंकिता, आकांक्षा सिंह, प्रकाश ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। लखनऊ विश्वविद्यालय से श्रीनाथ चौरसिया, अंजलि राय, अर्चिता यादव ने भी दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि आईटी कॉलेज की स्वाति मिश्रा, प्राची त्रिपाठी और कंचन भट्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की 21 टीमों के 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रश्नों के तीन विस्तृत दौर थे। कई ऑडियो विजुअल में भी थे। छात्रों ने उन्नत अध्ययन के ओएनजीसी केंद्र में स्थित अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का भी दौरा किया। बता दें कि यह आयोजन IAMGID की प्रोफेसर मोनिषा बनर्जी, लखनऊ विश्वविद्यालय में जूलॉजी की प्रोफेसर द्वारा विभिन्न कॉलेजों के छात्रों को मुख्य परिसर में स्थित उन्नत अध्ययन और अनुसंधान केंद्र से जोड़ने का एक प्रयास था।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved