img

    Lucknow: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर सियासी निशाना साधा है। मौर्य ने कहा कि अखिलेश के पीडीए का मतलब पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक नहीं बल्कि कुछ और है। उन्होंने कहा कि सपा के PDA फार्मूला का मतलब ‘P से परिवारवाद, D से दंगा, A से अपराधियों का संघ’ है। वहीं, डिप्टी सीएम ने कहा कि 24 के चुनाव में सपा का सूफड़ा साफ हो जाएगा।


    वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सत्ता में रहते दलितों का सपा ने दमन किया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग ने अखिलेश यादव को नकार दिया है। दलित अखिलेश यादव की तरफ देखता तक नहीं चाहता। 2024 चुनाव में BJP की बंपर जीत होगी।


    दरअसल अखिलेश यादव ने भाजपा गठबंधन NDA के मुकाबले PDA फॉर्मूला बनाने की बात कही थी। अखिलेश ने अपने PDA का मतलब पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक बताया था। उन्होंने कहा था कि सपा अबकी बार इन्हीं लोगों के सहारे मैदान में उतरेगी।


    खबरें और भी हैं...