लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में रिटायर्ड आईपीएस के घर चोरी की घटना का खुलासा हुआ है। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में महिला, नौकर और ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। हालांकि, अभी इस मामले से जुड़ा एक आरोपी शैलेंद्र फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पूर्व डीआईजी को अपने नौकर के ऊपर काफी भरोसा था इस बात का उसने फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस को नौकर के ऊपर था शक
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो रिटायर्ड आईपीएस के घर में काम करने वाले दंपति और नौकर पर संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस ने पंकज गुप्ता और विशाल सिंह को पकड़ा। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने महिला अनीता गुप्ता उर्फ़ डिम्पल को भी गिरफ्तार किया। आरोपी अनीता पंकज गुप्ता की पत्नी है। वह चोरी की घटना में अपने पति के साथ ही शामिल थी। हालांकि इनके खिलाफ पूर्व में कोई मुक़दमा दर्ज नहीं था।
रिटायर्ड IPS अधिकारी राजबाबू ने इसी साल जुलाई में अपने विनीतखंड स्थित आवास पर काम करने के लिए दो लोगों को बुलाया था। आरोप है कि दोनों ने काम करने के दौरान मकान के तीसरे मंजिल पर बने बेडरूम की अलमारी की चाभी चोरी कर ली। इसके बाद दोनों ने एक के बाद एक करीब 50 लाख रुपये के गहने व अलमारी में रखी नकदी पार कर दी। पुलिस का दावा है कि इस मामले में 80 फीसदी रिकवरी हो गई हैं वहीं चोरी का शेष बचा सामान शैलेंद्र के पास होने आशंका है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved