img

    लखनऊ: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन पर बनी आदिपुरुष फिल्म को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। देश अलग- अलग राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी इसका जमकर विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को लखनऊ के हजरतगंज इलाके में किसान और मुस्लिम नेताओं ने फिल्म के डायलॉग को लेकर विरोध जताकर प्रदर्शन किया। वहीं कुछ लोगों ने आदिपुरुष फिल्म का पुतला फूंककर विरोध जताया है। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। आलोचकों का कहना है कि इस फिल्म में दर्शाये गए काफी सीन्स और बोले गए अधिकांश डायलॉग्स में इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है जिससे रामायण की छवि खराब हुई है। 


    मनोज मुंतशिर ने कहा बदलेंगे फिल्म के डायलॉग

    आलोचकों का यह भी कहना है कि इस तरह की रामायण पर बनी फिल्म नई पीढ़ी को गुमराह कर रही हैं। बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट में इसके खिलाफ एक याचिका भी दायर की है जिसमें हिंदु भावनाओं को आहत करने की बात का जिक्र हुआ है। भगवान राम की जीवन कथा पर बनी इस फ़िल्म का बजट 650 करोड़ का था और फ़िल्म 16 जून को रिलीज़ हुई है। रिलीज़ होने के कुछ समय बाद ही फ़िल्म ने अब तक बड़ा कलेक्शन कर लिया है। हालांकि देश में बढ़ते विरोध के बाद इस फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर ने उन्हें परिवर्तित करने की बात कही है।


    कार्रवाई नहीं हुई तो भाकियू करेगा प्रर्दशन

    वहीं भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह ने भी इस फिल्म का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि आदिपुरुष फिल्म को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर, निर्देशक ओम राउत ने सीधे रामायण के पात्रों के माध्यम से अपने बेतुके डायलॉग लगा दिए हैं। रामायण से सभी लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। फिल्म के डायलॉग काफी आपत्तिजनक है। उन्होंने सभी सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन रोके जाने की मांग की है। इसके साथ ही फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। उन्होंने कहा, अगर ऐसा नहीं होता है तो भाकियू पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगा।


    खबरें और भी हैं...