Lucknow News: उत्तर की राजधानी लखनऊ में स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात गौतमपल्ली पुलिस ने स्टंटबाज हिमांशु को पकड़ लिया। पुलिस ने मोटर साइकिल को सीज करने के साथ ही उसे समझाया। वहीं पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें इंस्पेक्टर युवक से कहते हुए नजर आ रहें हैं कि आपके माता पिता भले ही आपके लिए चिंतित न हों लेकिन हम हैं। इसके साथ ही कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। बता दें युवक मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला है। जोकि बाइक से स्टंट करता है और फिर अपने अकाउंट पर अपलोड करता है।
नंबर की जगह लिखा था सोशल मीडिया का अकाउंट
गौतमपल्ली थाना प्रभारी सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि बीती रात वो क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी 1090 चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने यूट्यूबर ब्लॉगर की मोटर साइकिल को रोका। पहनावे और पल्सर बाइक को देखकर संदिग्ध प्रतीत हुआ। वहीं गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह उसके सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में लिख रख था। उसे सर्च करने पर जानकारी हुई कि हिमांशु के द्वारा खतरनाक स्टंट करके उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं।
सड़क पर गंदगी करने वाले को इंस्पेक्टर ने सिखाया था सबक
हालांकि, उसे समझाया कि तुम अपने परिवार के इकलौते बेटे हो। तुम्हारे माता-पिता को तुम्हारी फिक्र नहीं है, लेकिन पुलिस को है। स्टंटबाज युवक को स्टंट ना करने की सलाह देते हुए एमवी एक्ट के तहत वाहन को सीज किया गया है। बता दें कि ‘यूएन ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक’ के तहत अभियान चलाया जा रहा है। वहीं नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी की जा रही है। गौरतलब है इंस्पेक्टर सुधीर का इससे पहले भी वीडियो वायरल हो चुका हैं। जिसमें वो सड़क पर बर्थडे केक फैला कर गंदगी करने वाले लड़के को सबक सिखाते हुए उससे साफ करवाया था।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved