Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम की पहली बैठक आयोजित हुई। मंगलवार को आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। शहर में वार्डों के विकास के लिए पार्षद कोटा बढ़ा दिया गया। अब हर वार्ड के विकास कार्य पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जोकि पहले 1.25 करोड़ रुपये थी। वहीं मेयर कोटे को 17 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ रुपये कर दिया गया है। जिससे कि लखनऊ में विकास कार्यों को गति मिल सके।
हवाई अड्डे पर लगेगा शुल्क
इसके अलावा इस बैठक में नगर निगम क्षेत्र में आने वाले हवाई अड्डा व हवाई पट्टियों पर शुल्क लगाने पर सहमति जताई गयी है। हेलीपैड, हवाई अड्डा व हवाई पट्टियों पर प्रति व्यक्ति सौ रुपये एवं चार्टर्ड विमान, हेलीकॉप्टर की प्रति उड़ान पर तीन हजार रुपये का चार्ज लगाने का फैसला लिया है। बता दें कि लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे का संचालन अडानी ग्रुप करता है।
25 लाख बढ़ा पार्षदों का कोटा
पार्षदों का कोटा 25 लाख रुपये बढ़ने से वार्डों के विकास कार्यों को गति मिलेगी। नाली-खड़ंजा के अलावा पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सड़क आदि के ज्यादा काम कराए जा सकेंगे। अब शहर में जरूरत के मुताबिक विकास कार्य कराए जा सकेंगे। इसी तरह नगर आयुक्त का कोटा 15 करोड़ से बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गया है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved