Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में बाइक सवार लुटेरों का ख़ौफ़ जारी है। दरअसल, शुक्रवार रात को लुटेरों ने चैन और पर्स लूटने के चक्कर में पति और मासूम बच्चे के साथ घर लौट रही महिला को धक्का मार दिया। जिससे स्कूटी सवार महिला मासूम के साथ सड़क से कई मीटर दूर जाकर गिरी। सड़क पर गिरने से महिला और मासूम के शरीर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं जब शनिवार सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो परिजनों से मिलकर घटना का ब्योरा लेकर एफआईआर दर्ज की है।
5 टीमें कर रहीं लुटेरों की तलाश
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पांच टीम लगाई गई हैं। घटना स्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के साथ हुलिए के आधार पर लुटेरे की तलाश में दबिश दी जा रही है। अलीगंज के बिंदिया टोला निवासी अधिवक्ता पंकज मिश्र ने बताया कि रात करीब 11 बजे छोटा भाई नीरज मिश्रा मामा के घर से स्कूटी से लौट रहा था। तभी रामराम बैंक चौराहे के पास काली पल्सर पर सवार एक लुटेरे ने स्कूटी का पीछा शुरू कर दिया। लुटेरे ने स्कूटी पर पीछे बैठी उसकी पत्नी रेनू का पहले पर्स खींचने का प्रयास किया।
स्पीड़ बढ़ाई तो स्कूटी हो गई डिसबैलेंस
रेनू के शोर मचाने पर नीरज ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। इस बीच पीछे से आए लुटेरे ने रेनू के गले पर छपट्टा मारकर हार तोड़ने की कोशिश की, लेकिन हार में धागा बंधा होने की वजह वह नहीं टूटा। वहीं जब लुटेरे से बचने के लिए स्कूटी की स्पीड़ बढ़ाई तो स्कूटी डिसबैलेंस हो गई। इससे रेनू एक साल के मासूम बेटे वासू सहित सड़क पर गिर गई। जिससे वासू गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं रेनू के भी से चोट लग गई। फिलहाल वासू को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती हैं जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved