img

    Lucknow News:  लखनऊ विकास प्राधिकरण में गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। बता दें कि गोमती नगर के विपिन खंड स्थित प्राधिकरण भवन के दफ्तर में जन प्राधिकरण दिवस का आयोजन चल रहा था। इस बीच एक बुजुर्ग फरियादी से LDA के अफसरों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। बुर्जुग का आरोप हैं कि भू- अधिकारी डीके सिंह ने आपा खोते हुए बुजुर्ग को थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि, विवाद बढ़ता देख मौके पर एलडीए वीसी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी पहुंचें। फिर काफी जद्दोजहत के बाद बुर्जुग को शांत कराया गया।


    बुर्जुग कई सालों से एलडीए के लगा रहा था चक्कर

    पीड़ित मुकेश शर्मा ने बताया कि वो पिछले कई सालों से लगातार लखनऊ विकास प्राधिकरण के चक्कर लगा रहा हैं। लेकिन उन्हें मकान पर कब्जा नहीं मिला है। इस शिलशिले में आज फिर वह आवंटित मकान पर कब्जा दिलाने के लिए अफसरों के पास पहुंचे थे। लेकिन अधिकारी उनकी समस्याओं को सुने बिना ही उखड़ने लगे। सबके सामने मुझे मारने लगे और चश्मा भी तोड़ दिया है। इस दौरान खून भी निकलने लगा। 


    एलडीए वीसी ने दिया मदद का आश्वासन

    मुकेश शर्मा ने बताया कि 2009 से उनके मकान पर कब्जा हुआ हैं। 2012 में मुझे हाईकोर्ट जाना पड़ा। वहां से कब्जा दिलाने का आदेश लाया तब भी कुछ नहीं हुआ। बड़े मुश्किल से 2018 में मेरे नाम रजिस्ट्री हुई। बुर्जुग ने बताया कि 2021 में अभिषेक प्रकाश ने अफसरों को कब्जा कराने का आदेश दिया था। पर तब भी कुछ हुआ नही। यहां के सब से बड़े अफसर कब्जा करने वालों से मिले हैं। वहीं हंगामे के बाद बुजुर्ग फरियादी को एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने अपने कमरे में बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।


    खबरें और भी हैं...