Lucknow News: उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। ऐसे में किसी भी तरह का उपद्रव या चुनाव बाधित न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को तैनात किया है। बावजूद इसके यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम के मतदेय स्थल पर बवाल हो गया। बता दें भाजपा के वरिष्ठ नेता अपनी पत्नी के साथ वोट डालने के लिए पहुचें थे। इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ताओं में तीखी बहस शुरू हो गयी। हालाकिं थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया।
पुलिस प्रशासन बना रहा मूकदर्शक
इस दौरान गाली-गलौज हुआ लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा। इसके बाद दिनेश शर्मा अपना मतदान करके वापस घर के लिए निकल गये। बता दें कि इससे पहले लखनऊ में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बसपा सुप्रिमों मायावती के साथ-साथ अन्य नेताओं ने भी मतदान किया।
13 मई को होगी मतगणना
बता दें कि यूपी में दो चरणों में चार मई और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके बाद 13 मई को मतगणना होगी। महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा, जबकि बाकी पदों के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा। 37 जिलों में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए नगर निगमों में 9699 मतदान स्थल और 2658 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved