Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय ने हाल ही में अपने सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के माध्यम से 5 फरवरी को बीमांकिक विश्लेषक पद के लिए एक सफल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया था जिसका मंगलवार को परिणाम घोषित हुआ। इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग के छात्रों की भागीदारी देखी गई। वहीँ 5 छात्रों को प्लेसमेंट मिला। प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों में सांख्यिक विभाग के आकृति अग्रवाल,तुषार मौर्य,आदित्य पाण्डेय,मुस्कान बर्मा, व रीनी दुर्गापाल शामिल है। बता दें चयनित छात्रों को प्रारंभ में 5.5 लाख सालाना का पैकेज दिया गया है साथ ही साथ उनके काम के आधार पर उन्हें इंसेंटिव भी प्रदान किया जाएगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की निदेशक डॉ मधुरिमा लाल ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय में लगातार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें लगभग सभी छात्रों को सफ़लता प्राप्त हो रही हैं। कुलपति ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दी। यह उनके लिए और साथ ही विश्वविद्यालय के लिए एक उपलब्धि है इसके साथ ही प्रतिष्ठित कंपनियों में अच्छी प्लेसमेंट हासिल करने में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों की क्षमता को उजागर करता है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved