img

    लखनऊ: दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद योगी सरकार अलर्ट हो गई है। यूपी राजधानी समेत कई जिलों में स्थित कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। वहीं मंगलवार को लखनऊ के हजरतगंज, गोमती नगर, चौक और कपूरथला समेत अलग- अलग इलाकों में LDA और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान लाइब्रेरी और अन्य शिक्षण संस्थान बेसमेंट में चलते पाए गए। जिन्हें सील किया गया है। 


    बेसमेंट में चलने वाली कोचिंग और लाइब्रेरी सील 

    LDA की टीम ने पुलिस के साथ कपूरथला इलाके में छापेमारी की। जहां लक्ष्य, आस्था सॉर्ट हैंड समेत 5 कोचिंग और लाइब्रेरी सेंटर को सील किया गया है। एलडीए के जॉइंट सेक्रेटरी एसपी सिंह ने बताया कि शासन के आदेश के बाद से छापेमारी की गई है। जो कोचिंग और लाइब्रेरी बेसमेंट में संचालित हो रहे थे उसपर मार्क लगाकर कार्रवाई की गई है। वहीं लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि इससे हमारे पढ़ाई पर असर आएगा। क्योंकि परीक्षा होने में कुछ ही समय बचा है ऐसे में सैकड़ो छात्र कहां जाएं। वहीं प्रत्यूष शुक्ला ने कहा कि हमने 6 महीने की फीस जमा कर दी थी इस से हमारे बजट पर असर पड़ेगा।


    3 छात्रों की गई जान 

    दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी घुस जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। बता दें कि चार घंटे से अधिक समय तक फंसे रहने के कारण इन छात्रों की जान गई है। मृतक छात्रों की पहचान तानिया सोनी (तेलंगाना), श्रेया यादव (यूपी) और नवीन डेल्विन (केरल) के रूप में की गई है। तानिया और श्रेया दोनों 25 वर्ष की थीं, जबकि नवीन 28 वर्ष के थे। वे सभी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। शनिवार को कई छात्र कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में थे, जब अचानक पानी का सैलाब आया और उसमें तीन छात्रों की तड़पकर मौत हो गई थी।


    खबरें और भी हैं...