Lucknow News: यूपी की की राजधानी लखनऊ शहर की सड़कों पर सरपट दौड़ रहे ई-रिक्शे व्यवस्थित यातायात के लिए नासूर बन गए हैं। ट्रैफिक विभाग ने इनके लिए कुछ रूट प्रतिबंधित कर दिए हैं, लेकिन ई-रिक्शा चालकों पर कोई भी आदेश प्रभावी नहीं हो रहा है। चाहे सामान्य रूट हो या फिर प्रतिबंधित, हर सड़क और चौराहे पर ई-रिक्शों की कतार जहां-तहां सवारियां बैठाती दिख जाएगी। इनकी मनमानी से अन्य लोगों को कई बार ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है।
आपको बता दे कि राजधानी में ई-रिक्शों की भरमार के चलते डीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार ने 11 मार्गों पर इनका संचालन प्रतिबंधित कर दिया था। कुछ दिन तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते प्रतिबंधित मार्गों पर फिर से ई-रिक्शे धड़ल्ले से दौड़ने लगे। पॉलिटेक्निक चौराहे पर तमाम कवायद के बावजूद ट्रैफिक विभाग ई-रिक्शों का संचालन नहीं रोक पा रहा है। चिनहट, 5 केडी मार्ग (गोल्फ चौराहा) और मुंशी पुलिया चौराहे से आने वाले ई-रिक्शा चालक मुख्य चौराहे पर रोककर सुबह से लेकर शाम तक सवारियां भरते नजर आते हैं।
दरअसल चौराहे पर गाजीपुर थाने की पॉलिटेक्निक चौकी बनी हुई है। दूसरी तरफ टीएसआई समेत तमाम ट्रैफिककर्मी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। ट्रैफिक और पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते ई-रिक्शा चालक कभी रॉन्ग साइड तो कभी चौराहों पर सवारियों के इंतजार में बेतरतीब खड़े रहते हैं। ये सवारी भरने की होड़ में महिला और युवतियों से बदसलूकी तक करते हैं और पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहते हैं।
इन मार्गों पर प्रतिबंधित हैं ई-रिक्शे-
-हजरतगंज चौराहे से रायल होटल के रास्ते बर्लिंगटन चौराहा
-हजरतगंज चौराहे से बंदरियाबाग के बीच
-हजरतगंज के सिकंदराबाग चौराहा
-हजरतगंज से एलआईसी बिल्डिंग तिराहा, मेफेयर
-वाल्मीकि तिराहा हिंदी संस्थान के रास्ते प्रेस क्लब केडी सिंह स्टेडियम मार्ग से परिवर्तन चौक
-बंदरियाबाग चौराहा से गोल्फ क्लब
-लोहिया पथ से 1090 के रास्ते पॉलिटेक्निक चौराहा वीआईपी मूवमेंट वाले रास्तों पर भी दौड़ रहे
ई-रिक्शा चालक विधान भवन, हजरतगंज मेट्रो स्टेशन, सिकंदरबाग चौराहे और तमाम प्रतिबंधित मार्गों पर सवारी भरते हैं। जबकि इन चिह्नित मार्गों पर अक्सर वीआईपी मूवमेंट होता है। हजरतगंज चौराहा, सचिवालय चौराहा, परिवर्तन चौक, सिकंदरबाग चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा और गोल्फ क्लब चौराहे पर ई-रिक्शों की भरमार किसी भी समय देखी जा सकती है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved