Gorakhpur News: गोरखपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गई है। यहां शहर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। जहां काम कर रहे दो मजदूर मलबे में दब गए हैं। वहीं, कई अन्य घायल हैं। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना कैंट इलाके के मोहद्दीपुर पावर हाउस रोड स्थित CB-CID ऑफिस के समीप CPI (ML) मंडल कार्यालय की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौके पर 7 से 8 मजदूर काम कर रहे थे। जैसे ही बिल्डिंग गिरी सभी लोग भाग गए और उसमें दो मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही ADM फाइनेंस और प्रभारी अधिकारी आपदा राजेश कुमार सिंह, आशुतोष मिश्रा NDRF और जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा।
मलबे में फसे मजदूरों को निकाला गया
वहीं, मलबे में दबे मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। मुन्ना गुप्ता पुत्र भीमनाथ गुप्ता रसूलपुर, सोनबरसा और रफूल अली अंसारी, निवासी भगवानपुर खुर्द, सोनबरसा मलबे में दबे हुए थे, जिन्हें निकालकर एंबुलेंस से भेजा गया।
7-8 मजदूर कर रहे थे काम
दरअसल, कैंट इलाके के मोहद्दीपुर पावर हाउस रोड स्थित CB-CID ऑफिस के समीप CPI (ML) मंडल कार्यालय है। यहां निर्माण काम चल रहा है। शनिवार की सुबह यहां 7-8 मजदूर काम कर रहे थे। तभी बिल्डिंग अचानक भर भराकर गिर गई। बाकी मजदूर तो किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गए। लेकिन, दो मजदूर मलबे में ही दबे रह गए। जिन्हें बाद में रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। हादसे की वजह बिल्डिंग की छत जर्जर होना बताई जा रही है।