Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। देश में 7 चरणों में मतदान कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के ठीक एक दिन बाद मुंबई में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हो गया। रविवार को यात्रा समापन के दौरान विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नहीं शामिल हो पाए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी को बधाई दी। वहीं, कल्कि धाम पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिना नाम लिए जमकर हमला बोला है।
प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के साथ तस्वीर पोस्ट की है। फोटो के साथ लिखा, राम द्रोहियों के बीच में राम भक्त जैसे लंका में विभीषण। आचार्य प्रमोद कृष्णम को हाल ही में कांग्रेस पार्टी से अनुशासनहीनता के चलते निकाल दिया गया था। कांग्रेस पार्टी में रहते हुए प्रमोद कृष्णम राम मंदिर के पक्ष में बयान देते रहे थे और कई सार्वजनिक मंच से राम मंदिर को लेकर अपनी बात भी रखी थी।
मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये यात्रा राहुल की नहीं, बल्कि पूरे विपक्ष की यात्रा थी, जनता के मुद्दे के लिए यात्रा करने पड़ी। हमारी लड़ाई व्यक्ति के खिलाफ नहीं, एक शक्ति से लड़ रहे हैं, कई नेताओं को डराया जा रहा है। राहुल गांधी ने 63 दिवसीय 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समापन मध्य मुंबई में डॉ. बीआर आंबेडकर के स्मारक चैत्य भूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर और संविधान की प्रस्तावना पढ़कर किया। यहीं नहीं राहुल गांधी ने EVM को लेकर भी निर्वाचन आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।