Uttar Pradesh News: यूपी के अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने बड़ा अपडेट दिया है। चंपत राय ने कहा है कि रामलला की मूर्ति का काम शुरू हो चुका है और समय पर मूर्ति बनकर तैयार हो जाएगी। इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट एक बड़ी बैठक की भी तैयारी कर रहा है, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या को हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील किया जाएगा। वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि सीएम योगी इस बैठक की समीक्षा करने वाले हैं।
अभी अन्य मूर्ति के बारे में नहीं सोचा गया
वहीं चंपत राय ने बताया कि 'रामलला की मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। कर्नाटक के डा. गणेश भट्ट, जयपुर के सत्य नारायण पाण्डेय और कर्नाटक के अरुण योगिराज तीन अलग-अलग पत्थरों पर अलग-अलग जगहों पर मूर्तियां बना रहे हैं। उम्मीद है कि निर्धारित समय के भीतर मूर्ति तैयार हो जाएगी। हमने अभी तक अन्य मूर्तियों के बारे में नहीं सोचा है।'
30 दिसंबर तक पहला चरण होगा पूरा
आपको बता दे कि पिछले दिनों मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा था कि हम अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं कि लोग 30 दिसंबर, 2023 तक भगवान राम की पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने कहा था कि अगर हम अपनी तरफ से मंदिर में पूजा-अर्चना की तारीख तय कर देते हैं, तो हमारे ऊपर भी उस तारीख तक कार्य संपन्न कराने का दबाव होगा। हम उस अनुशासन में बंध जाएंगे। हमारे ट्र्स्ट की तरफ से फैसला लिया गया है कि प्रथम चरण में ग्राउंड फ्लोर के पांचों मंडप हैं, जिसमें गर्भ गृह भी शामिल हैं, उसका काम पूरा हो जाना चाहिए। इसमें 160 स्तंभ का काम शामिल है।