Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर कल्याणपुर थानाक्षेत्र में तैनात दरोगा सरवेंद्र कुमार का दुकान मालिक से बहस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि दरोगा ने शराब के नशे में खरीदे गए सामान पर डिस्काउंट न देने पर हंगामा किया व काउंटर का सामान पलट दिया। साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसाने और देख लेने की धमकी भी दी।
वहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। इस बीच वायरल वीडियो की जानकारी डीसीपी पश्चिम तक पहुंची तो उन्होंने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन से संबद्ध कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच एसीपी पनकी को सौंप दी है। बता दें, मसवानपुर निवासी राकेश साहू सराय चौराहे पर बालाजी स्वीट्स नाम से होटल चलाते हैं।
दरअसल रविवार रात पनकी रोड चौकी में तैनात दरोगा सर्वेंद्र कुमार नशे की हालत में प्राइवेट कार लेकर सराय चौराहे पहुंचे। जहां दरोगा ने अपनी प्राइवेट कार होटल के बाहर खड़ी कर हूटर बजाना शुरू कर दिया। होटल से कोई कर्मचारी बाहर न आने पर दरोगा भड़क उठे और काउंटर के भीतर घुसकर होटल मालिक राकेश साहू से गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। होटल मालिक और ग्राहकों के विरोध करने पर भी दरोगा ने गाली गलौज बंद नहीं की। होटल मालिक ने कंट्रोल रूम फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरोगा को वहां निकाल लाई।