Lucknow News: पूर्वोत्तर रेलवे के तीन मण्डल लखनऊ, इज्जतनगर और वाराणसी में बिना टिकट चेकिंग अभियान के दौरान करीब 130 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया है। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के भीतर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों कार्रवाई करते हुए इतना राजस्व इकठ्ठा किया है। वहीँ लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में ट्रेनों में बिन टिकट चेकिंग अभियान के दौरान यात्रा करने वाले रेल यात्रियों से सिर्फ लखनऊ मंडल में 70 करोड़ से ज्यादा की वसूली की गई है।
टिकट चेकिंग स्टाफ को सम्मानित किया
रेलवे पूर्वोत्तर लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, इसके अलावा अलग अलग मंडलों में भी इसी तरह से अभियान चलकर कार्रवाई की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्दवीर रमण ने तीनों मण्डलों को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने 50 लाख से लेकर 2 करोड़ तक की टिकट जांच आय देने वाले 39 टिकट चेकिंग स्टाफ कर्मचारियों को सम्मानित किया है।