Uttar Pradesh News: यूपी के नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को होगा। वही चुनाव के एक दिन पहले अमेठी के गौरीगंज से सपा विधायक व उनके समर्थकों द्वारा भाजपा प्रत्याशी नेता दीपक सिंह की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई होती नजर आ रही है। भाजपा ने सपा नेता व उसके समर्थकों पर गुंडई करने का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के समर्थन में एक ट्वीट किया है।
जिसमे उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पहले भाजपाईयों ने सपा विधायक के मामा के लड़के राहुल और कई लोगों को मारा उन पर एफआईआर के लिए विधायक थाने में बैठे थे। भाजपा नेता की हिम्मत देखिये थाने में आकर विधायक को गाली दी। राजनीति अपनी जगह है लेकिन क्या थाने में एक विधायक को मां बहन की गाली देना ठीक है? क्या किसी भाजपा विधायक को कोई मां की गाली देगा तो वो चुप रहेगा?