लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्याकांड मामले में सीन रिक्रिएशन किया गया है। शुक्रवार देर रात पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ क्राइम सीन दोहराया। इसके अलावा घटना से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किए और CCTV खंगाले। हालांकि, मीडिया को जाने की अनुमति नहीं थी लेकिन इसकी जानकारी डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने फोटो शेयर कर दी है। वहीं, हत्यारोपी विजय से घटना से जुड़े तथ्य जानने के लिए विजय यादव उर्फ आनन्द को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस कोर्ट में अर्जी देगी। अगर पुलिस को रिमांड मिलती है तो विजय यादव से पुलिस कई सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी।
पुलिस की 2 टीमें कर रहीं जांच
जेसीपी लॉ एंड आर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पूरी घटना की विवेचना को पूरा करने के लिए दो सहयोगी टीमें बनाई गई हैं। इनमें एक टीम विवेचक की लिखा- पढ़ी और दूसरी टीम तकनीकी मदद करेगी। विवेचना के लिए दो दरोगा और तकनीकी सहयोग के लिए सर्विलांस सेल के प्रभारी व तीन सिपाही को लगाया गया है। बता दें कि बीते बुधवार को लखनऊ कोर्ट रूम के भीतर गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड कर दी गई थी।
वजीरगंज इंस्पेक्टर कर रहे विवेचना
वहीं शुक्रवार को लखनऊ जेसीपी लॉ एंड आर्डर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने इस हत्या के संबंध में मीडिया को बताया कि गोलियां बरसाने के मामले में 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। शुरुआती जांच में इनकी लापरवाही पाए जाने की बात सामने आई है। इन सभी पुलिसकर्मियों की कोर्ट परिसर के अलग-अलग गेट पर ड्यूटी तैनात थे। इसमें चार हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल हैं। वहीं इसकी विवेचना के लिए वजीरगंज थाना प्रभारी को नामित किया गया है। जो SIT टीम के अलावा इस मामले की जांच कर रहे हैं।