Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को एसटीएफ ने करीब 1.30 करोड़ रुपए की 350 बोरी सुपारी बरामद कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है। वहीं इसमें शामिल जीत सिंधी उर्फ जितेंद, जयकुमार, सलमान पासा, विमल गुप्ता और आसिफ को कानपुर नगर के पनकी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बता दें कि बेंगलुरु निवासी कान्ताराजू एसआर ने 16 फरवरी 2024 को आगरा की सैंया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि 5 फरवरी को ट्रक से लायन ट्रांसपोर्ट के जरिये 350 बोरी सुपारी गुवाहाटी से दिल्ली भेजी गई। लेकिन यह गंतव्य तक नहीं पहुंचा। इसके बाद पीड़ित ने 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी।
ऐसे हुई थी डील
एसटीएफ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जयकुमार सुपारी का व्यापार करता है, जिसका कानपुर में व्यापार है। जीत सिन्धी विहारबाडी गुवाहाटी में ट्रान्सपोर्टर है। वहाँ से जयकुमार का सामान आता रहता है इसलिए जय कुमार व जीत सिन्धी की आपस में जान पहचान है। बीते फरवरी माह में जीत सिन्धी ने जयकुमार को फोन करके बताया कि उसके पास कर्नाटक के एक व्यापारी कान्ताराजू एस०आर की बिना बिल की सुपारी है। चूंकि इसकी कीमत काफी ज्यादा थी इसपर बिना ज्यादा सवाल- जवाब किए जयकुमार और जीत सिन्धी ने झाँसी पहुंचकर वाहन स्वामी इब्राहिम से 25 लाख में खरीद लिया।
गिरीराज ट्रेडर्स से हुई बरामदगी
इस माल को कानपुर में अमित गुप्ता उर्फ रिंकल से 1 करोड़ 10 लाख में तय करके गिरीराज ट्रेडर्स के गोदाम में रखवा दिया था। हालांकि जब आरोपियों को जानकारी हुई की इस मामले में केस दर्ज हो चुका है तो ये सभी लोग इधर उधर छिपकर रह रहे थे लेकिन बीते मंगवार को मुखबिर की सूचना पर यूपी एसटीएफ की टीम ने आरोपी जीत सिंधी उर्फ जितेंद बृह्मपुरी, राजस्थान, जयकुमार हिम्मतनगर, गुजरात, सलमान पासा थाना कंदरकी, मुरादाबाद, विमल गुप्ता थाना कलक्टरगंज, कानपुर नगर और आसिफ को गिरफ्तार किया है जोकि हरियाणा के शिकारपु इलाके का निवासी है।