Uttar Pradesh News: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं इस साल 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है। यह सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इसे सेलिब्रेट किया जाता है। इसका उद्देश्य ये है पूरी दुनिया में लोगों को योग के प्रति जागरुक किया जाए, ताकि सब फिट रहें और तंदरुस्त रहें। इस मौके पर यूपी के 75 जिलों में योग अभ्यास हुआ। गोरखपुर में CM योगी ने योग किया। लखनऊ में राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक योग किया। वहीं राजधानी में मदरसे में भी योगाभ्यास किया गया।
मदरसों में भी हुआ योगाभ्यास
लखनऊ के मदरसा में योग दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं की मौजूदगी में मदरसा में छात्रों ने योगाभ्यास किया। वहीं काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में एक हजार लोगों ने सूर्य नमस्कार किया। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, सहारनपुर, बाराबंकी, अयोध्या, मथुरा, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, आजमगढ़ समेत यूपी के सभी जिलों में इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर मनाया गया है।
2014 में पीएम मोदी ने दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान
भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ साथ आधिकारी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। क्योंकि नियमित योग करने से आप फिट रहने के साथ ही नई ऊर्जा का एहसास होता है। इसके अलावा योग से कई मानसिक बिमारियों को दूर किया जाता सकता है। बता दें कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई, नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएं जाने की मांग रखी, जिससे स्वीकार किया गया और 21 जून साल 2015 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसके बाद से हर साल 21 जून योग दिवस के रुप में मनाया जाता है।