लखनऊ: हिंदू धर्म में होली एक ऐसा पर्व है, जिस दिन लोग सारे गिले सिकवे भुलाकर आपस में एकजुट हो जाते हैं। साल भर का यह त्योहार सभी लोग बड़े मन से मनाते हैं। वहीं लखनऊ को अलग- अलग बाजारों में भी इसको लेकर रौनक छा देखी जा रही है। हर कोई खरीदारी करने के लिए बाजार की ओर निकल रहा है। होली के रंगों के अलावा कार्टून पिचकारी बच्चों के लिए खरीद रहे हैं। इस बार बाजार में हर बार की तरह बहुत कुछ नया आया है। पिछले साल टी-शर्ट पर लिखा हुआ ट्रेंड था। वहीं इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फेस मास्क बच्चों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रहा है। इसके अलावा बाजारों में कॉर्नफ्लोर हर्बल गुलाल भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जोकि इस बार होली में मिल रहा है।
3 साल से नहीं दिख रही थी बाजारों में रौनक- विक्रेता
बता दें कि अमीनाबाद लखनऊ का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है, लेकिन आई टी चौराहे के पास, चौक चौराहे पर सैकड़ों दुकानें रंगो से सजी हैं इसके अलावा डंडैया और रिंग रोड पर हर सामान के लिए अलग-अलग बाजार लोगों को मिलेगा। बच्चों के खिलौने के लिए अलग बाजार है, जहां पर सिर्फ बच्चों के ढेर सारे खिलौने मिलते हैं। विक्रेता अतुल तिवारी ने बताया कि इस बार की होली बहुत खास है, क्योंकि पिछले तीन साल बाद इस तरह का रौनक बाजार में दिखाई दे रही है। बाजार इस समय पूरी तरह से गुलजार है। हर बार की तरह इस बार भी बाजार में बहुत कुछ नया आया है और लोग उसे खरीद रहे हैं।
हुड़दंगियों से निपटने के लिए बनाई गई प्लानिग
देश में होली की धूम है। उमंग और उत्साह के त्योहार के चारों ओर रंग बरस रहे हैं। वहीं जनसंख्या के लिहाज से यूपी में बिना बाधा के होली मनाई जा सके इसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने होली पर हुडदंगियों पर अंकुश लगाने की पूरी प्लानिंग कर ली है। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस संबंध सभी जिलों में चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि होली के त्योहार को लेकर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बैठकें कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में मिश्रित आबादी क्षेत्र में पुलिस लोगों के साथ बैठक कर रही है। जिससे कहीं भी होली पर माहौल खराब न हो।
जानें कब है होली
पुजारी राजेश शुक्ला ने बताया कि फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है। इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 09 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी। वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा। ऐसे में 24 मार्च को होलिका दहन है। इस दिन होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त देर रात 11 बजकर 13 मिनट से लेकर 12 बजकर 27 मिनट तक है। ऐसे में होलिका दहन के लिए आपको कुल 1 घंटे 14 मिनट का समय मिलेगा। होलिका के अगले दिन होली मनाई जाती है, इसलिए इस साल 25 मार्च को होली है। इस दिन देशभर में धूमधाम से होली मनाई जाएगी।