कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश नगर निकाय के दूसरे चरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को कानपुर पहुँचे। जहाँ पर उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर खूब हमला बोला। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस आईसीयू में हैं। इन्हें अब आक्सीजन मत देना अगर इन्हें आक्सीजन दिया तो ये जनता को आईसीयू में डाल देंगे।
केशव प्रसाद ने कहा जनता से कहा कि आप लोगों ने डबल इंजन की सरकार तो दे दी है लेकिन आज मैं इसलिये आया हूँ कि अब नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीताकर त्रिपल इंजन की सरकार बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि अगर आप नगर निकाय चुनाव में कमल खिलाएंगे तो हम वादा करते है कि हम कमल की तरह पूरे निकायों को खिलाएंगे।
केशव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी चल रही है। पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया है जिसमे आप लोगो पता चल गया होगा नाते रिश्तेदारों के माध्यम से की जनता ने कमल के फूल को खिला देने का काम कर दिया है,केवल वोटो की गिनती बाकी है। दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होना है ये याद रखिये सामने कोई सपा का होगा बसपा का होगा कांग्रेस का होगा, ये तीनो एक ही थैली के चट्टे बट्टे है। तीनो दलों में कोई एक जीत जाए तो उनका सिर्फ़ एक ही लक्ष्य होता है वह भ्रष्टाचार का अड्डा बन जाये।
गरीब की भलाई इनकी सोच में नही है । जब ये लोग देश और प्रदेश में सरकार चलवाते थे। क्या इनको कभी गरीबो का ख्याल आया है क्या? ये गरीबो को दलितों को भूल जाते है इनको ये समझ में आता है सबका साथ सबका विकास करना होता है। 2023 का नगर निकाय चुनाव 2024 का चुनाव शखनाथ करने वाला है।