Lucknow News: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण में गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया हैं। ऐसे में राजधानी लखनऊ दिग्गज राजनेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान स्थल पहुँच रहें हैं। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चिल्ड्रंस स्कूल में वोट डाला। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।
सपा के गुंडों ने सीओ को गाड़ी के बोनट पर घुमाया था- ब्रजेश पाठक
ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्थ थी। इनकी सरकार में लोहिया वाहिनी के गुंडो ने गाड़ी के बोनट पर सीओ को टांगकर घुमाया था। वहीं बसपा सुप्रिमो मायावती ने कहा कि आज यूपी में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं बहुजन समाज पार्टी पूरी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए गये ये इंतज़ाम
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक़, यूपी के 37 जिलों में 19,880 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर की तैनात किए गये हैं। वहीं 101777 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, 47986 होमगार्ड्स को रखा गया है। इसके साथ ही 86 कंपनी, 2 प्लाटून पीएसी, 35 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और 7500 ट्रेनी दरोगा भी चुनाव ड्यूटी में लगाए जाएंगे। वहीं संवेदनशील इलाकों में घुड़सवार पुलिस के साथ पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।
2.40 करोड़ से अधिक हैं मतदाता
बता दें कि यूपी में दो चरणों में चार मई और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके बाद 13 मई को मतगणना होगी। महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा, जबकि बाकी पदों के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा। 37 जिलों में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए नगर निगमों में 9699 मतदान स्थल और 2658 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं।
इन ज़िलों में हो रहा पहले चरण में मतदान
पहले चरण के लिए सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, बांदा, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी मंडल में चुनाव होना है। पहले चरण में लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव हरदोई, जौनपुर जिलों में मतदान हो रहा है।