Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार जो कहती है, वह करती नहीं और जो करती है वह कहती नहीं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टालरेंस की बात करते है। लेकिन उनके संरक्षण में भ्रष्टाचार और अपराध को खुली छूट मिली हुई है।
वही अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में 10 गुना भ्रष्टाचार बढ़ गया है। सवा छह साल के कार्यकाल में बीजेपी का असली काम यही है, कि कागजों में सब चकाचक है। सब बेहतरीन और असलियत में बदहाल उत्तर प्रदेश है।
हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार में ईज ऑफ डूइंग का मतलब हत्या, बलात्कार, लूट और भ्रष्टाचार है। अखिलेश ने कहा इन्वेस्टर समिट में क्या कट्टे-तमंचे की सप्लाई और मैन्युफैक्चरिंग के एमओयू साइन किए गए थे? कौशल विकास के अन्तर्गत क्या अपराध की ट्रेनिंग दिलवाई जाती है? व्यापारियों को सुरक्षा और सुविधा देने के बजाय उनसे वसूली, फिरौती की छूट दी जाती है।
योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जलभराव की दिक्कतें दूर करने के लिए बीजेपी सरकार ने 15 जून की तारीख तय की पर अभी तक कई नालों की सफाई के आसार तक नहीं दिखे है। लखनऊ में नालों की सफाई का हाल देखकर तो नई मेयर भी दंग रह गई है। हर साल बरसात से पहले नालों की सफाई का बजट ऐसे ही बह जाता है।