Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान से एक दिन पहले अमेठी में सपा विधायक और भाजपा के प्रत्याशी के बीच हाथापाई हुई। वहीं इस मामले से गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज नगर पालिका की प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को गौरीगंज कोतवाली के अंदर अपने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट किया। मंगलवार शाम से ही सपा विधायक कोतवाली में धरने पर बैठे थे।
वहीं सपा विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के पति दीपक अपने समर्थकों के साथ मिलकर हमारे समर्थकों को पीट रहे थे। वहाँ पर मौजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसे लेकर वह धरने पर बैठे थे। लेकिन इस मामले में अभी तक सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच गौरीगंज कोतवाली दीपक सिंह पहुंचे, जहां पहले से मौजूद सपा विधायक व उनके समर्थकों ने उन्हें जमकर पीट दिया। हालांकि दीपक सिंह को किसी तरह बचाकर कोतवाली के अंदर लाया गया। मारपीट की स्थिति बिगड़ते देख कई और थानों की पुलिस वहां बुला ली गई है। फिलहाल स्थिति बेहद तनावपूर्ण है।
आपको बता दे कि यूपी के 38 जिलों में गुरुवार को निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। जिसमे अमेठी भी शामिल है। यहाँ से भाजपा की रश्मि सिंह प्रत्याशी हैं। तो वहीं सपा से प्रत्याशी तारा पत्नी केडी सरोज हैं।