img

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों उच्च अधिकारियों के तबादलों को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रही है। आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों के साथ ही जेलरों के भी ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इसी कड़ी जेल महानिदेशक एसएन साबत ने 17 जेलरों के तबादले किए हैं। सतीश चंद्र त्रिपाठी को बस्ती से इटावा, पंकज कुमार सिंह को लखीमपुर खीरी से आदर्श जेल लखनऊ, राजेश कुमार सिंह को आगरा से जिला कारागार मुजफ्फरनगर, शैलेंद्र प्रताप सिंह को जिला कारागार बिजनौर से जिला कारागार प्रयागराज में जिम्मेदारी दी गई है। 


    इन जेलरों का हुआ तबादला

    वहीं रंजीत कुमार सिंह को केंद्रीय कारागार नैनी से जिला कारागार संत कबीर नगर, अपूर्वव्रत पाठक को जिला कारागार बरेली से जिला कारागार बस्ती, राजेश कुमार को जिला कारागार सुल्तानपुर, योगेश कुमार को मुख्यालय से बांदा, राजीव कुमार सिंह को उन्नाव से जिला कारागार गौतमबुद्धनगर, कुलदीप सिंह भदोरिया गाजियाबाद से जिला कारागार शाहजहांपुर में तैनाती मिली है। राजेश कुमार राय को जिला कारागार शाहजहांपुर से जिला कारागार प्रतापगढ़, कमलेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय कारागार बरेली से जिला कारागार अलीगढ़, अजय कुमार को जिला कारागार लखनऊ से जिला कारागार जौनपुर, वीरेंद्र कुमार वर्मा को जिला कारागार बांदा से जिला कारागार सुल्तानपुर भेजा गया है। 



    इन जेल अधीक्षकों का हुआ था तबादला 

    बता दें कि इससे पहले यूपी शासन ने वरिष्ठ जेल अधीक्षकों और सात अधीक्षकों का तबादला किया था। शशिकांत मिश्रा को मेरठ जेल, केंद्रीय कारागार, राधा कृष्ण मिश्रा को जेल मुख्यालय, पीपी सिंह को मुरादाबाद, अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय को गोरखपुर जिला कारागार, विनोद कुमार को बरेली जिला कारागार, अधीक्षक उमेश सिंह को वाराणसी केंद्रीय कारागार, अधीक्षक कुंदन कुमार को बाराबंकी, ओम प्रकाश कटियार को केंद्रीय कारागार आगरा, प्रेमचंद्र सलोनिया को खीरी जेल, हरिओम शर्मा को जिला कारागार आगरा का अधीक्षक बनाया गया था।


    खबरें और भी हैं...