Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही वजह है कि यूपी के अलग-अलग ज़िलों में जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वहीं सपा और बसपा के ख़िलाफ़ जमकर निशाना भी साध रहे हैं। सोमवार को सीएम योगी ने बनारस में कहा कि बुआ-बबुआ की सरकार में युवाओं के हाथ में तमंचा थमाया जाता था। लेकिन भाजपा सरकार युवाओं के हाथों में टैबलेट देकर उन्हें सशक्त बनाने का काम कर रही है।
मऊ और बलिया में जनसभा को करेंगे सम्बोधित
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के बाद योगी आदित्यनाथ बलिया और मऊ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री मऊ में जनसभा को सम्बोधित करने बाद 14:40 बजे हेलीकाप्टर से बलिया के लिए प्रस्थान करेंगे। तीन बजे हेलीपैड सतीश चन्द्र महाविद्यालय का मैदान पर पहुंचेंगे।15:10 बजे जनसभा स्थल सतीश चन्द्र महाविद्यालय के मैदान में पहुंचेंगे। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 16:05 बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
यूपी में 13 मई को होगी मतगणना
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीँ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लोगों से संवाद कर सपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की जनता से अपील कर रहें हैं। पहले गोरखपुर में उन्होंने सपा उम्मीदवार काजल निषाद के चुनाव प्रचार किया। इसके बाद लखनऊ में मेयर प्रत्याशी बंदना मिश्रा के लिए मेट्रो में सफ़र करके लोगों से अपील की। यूपी में दो चरणो में निकाय चुनाव कराया जा रहा है। पहले चरण में चार मई को तो वहीं दूसरे चरण में ग्यारह मई को मतदान होना है।वहीं 13 मई को मतगणना होगी।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved