Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी आयोग की रिपोर्ट स्वीकार कर ओबीसी आरक्षण के साथ नगर निकाय चुनाव कराने का आदेश स्वागत योग्य है। सरकार ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध थी इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायलय द्वारा दी गई समय सीमा के भीतर सारी कार्रवाई कर ली गई हैं।
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में की थी अपील
सीएम योगी ने कहा कि विधि सम्मत तरीके आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए प्रदेश सरकार समयबद्ध ढंग से नगरीय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लेकर हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के तत्काल निकाय चुनाव कराने का निर्णय दिया था। इस पर सीएम योगी ने साफ़ कर दिया था कि प्रदेश सरकार बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नहीं कराएगी। इसके बाद सरकार ने ओबीसी आयोग का गढन किया था इसके बाद हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved