लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्रियों के साथ बुधवार शाम 4 बजे से कैबिनेट बैठक शुरू हुई है। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परिवहन, उद्योग और लोक निर्माण विभाग समेत कुल 13 प्रस्ताव पास हुए हैं। इसमें यूपी बुनकर सब्सिडी योजना, ऑटोमेटिक पावर लूम उपकरण खरीद में सब्सिडी भी मिलेगी। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औधोगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत कई मंत्री शामिल हुए। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि पावर लूम उपकरण की खरीद के अलावा सरकार कार्यशाला लगाने के लिए सब्सिडी देगी।
मुख्यमंत्री पवार लूम व हैंडलूम योजना को उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने दी मंजूरी
1 अप्रैल से बुनकरों के लिए विधुत खपत पर फ्लैट रेट के प्रस्ताव को मिली मंजूरी।
शहरी व ग्रामीण बुनकरों के लिए अलग अलग से फ्लैट रेट तय किए गए हैं।
बुनकरों से बकाया 2006 के शासनादेश के तहत ही लिया जाएगा।
अमृत योजन 2 के अंतर्गत पाइप वाटर प्रोजेक्ट लगाए जाने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने पास किया है।
सरोजिनी नगर वार्ड व इब्राहिमपुर वार्ड के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
गाजियाबाद में सीवेज बनाए जाने व एसटीपी स्थापित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है।
आगरा के कुछ क्षेत्रों में पानी की कमी को खत्म किये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव पास हुआ है।
गंगा नदी से वाटर सप्लाई का प्रस्ताव पास हुआ है।
आवास विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण / नए शहर प्रोत्साहन योजना का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश कैबिनेट में पास हुआ है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved