घरेलू शेयर बाजार (Indian Stock Market) सोमवार को बढ़त के साथ खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर सुबह 09:17 बजे 149.89 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 63,534.47 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 41.05 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। आज शुरुआती कारोबार में श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) के शेयरों में चार फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।
इनमे दिखा उछाल
सेंसेक्स पर बजाज फिनजर्व के शेयर में सबसे ज्यादा 0.89 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.75 फीसदी, सन फार्मा में 0.72 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो में 0.70 फीसदी, टाइटन में 0.67 फीसदी, टाटा स्टील में 0.61 फीसदी, एशियन पेंट्स में 0.61 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 0.59 फीसदी, पावरग्रिड में 0.49 फीसदी, एचडीएफसी में 0.49 फीसदी और एचडीएफसी में 0.46 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।
टूटते दिखे इनके शेयर
सेंसेक्स पर एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved