img

    New Delhi: शराब नीति मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम दिल्ली पुलिस के आला आधिकारियों के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ईडी के अधिकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में जांच में शामिल होने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक, 10वां समन देने पहुंची ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर की तलाशी ले रही है। जांच एजेंसी केजरीवाल से पूछताछ भी कर सकती है। खास बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आज ईडी के 9वें समन पर पेश नहीं हुए थे।


    ED के साथ पहुंची स्थानीय पुलिस

    प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। जांच एजेंसी दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पर ऐसे समय में गई है, जब आज ही दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को गिरफ्तारी पर राहत देने से इनकार कर दिया था। अरविंद केजरीवाल के आवास पर जाने से पहले ईडी ने स्थानीय सिविल लाइंस थाना पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई। दस मिनट पहले ईडी की करीब दस के अधिक अधिकारियों की टीम केजरीवाल के घर पहुंची है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस भी केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंच गई है।


    खबरें और भी हैं...