Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-पाठ और मंत्रोच्चार से किया जाएगा। नए भारत के नए संसद का आकार त्रिकोणीय है, लेकिन तीन कोनो वाली संसद पर सियासत भी तीन मोर्चों पर हो रही है। विपक्ष उद्घाटन, सेंगोल और खेमेबाजी की खूब सियासत कर रहा है।
आपको बता दे कि नए संसद पर बयानबाजी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष पर समुदायों/समूहों के बीच भेदभाव को बढ़ावा देने के इरादे से नए संसद भवन के उद्घाटन के आयोजन के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भड़काऊ बयान देने का आरोप है। इनके खिलाफ धारा 121, 153ए, 505 और 34 IPC के अंतर्गत शिकायत दर्ज की गई है।
नए संसद भवन का इन दलों ने किया विरोध
नए संसद भवन के उद्घाटन का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है। विपक्ष लगातार राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांग कर रहा है। विरोध करने वाले दलों की बात करें तो कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस,राष्ट्रीय जनता दल, नेशनल कॉन्फ़्रेंस, डीएमके, एमडीएमके, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय लोकदल, केरल कांग्रेस (मणि), विदुथलाई चिरुथिगिल कच्ची, एआईएमआईएम शामिल हैं।
इन 25 से ज्यादा दलों ने दिया समर्थन
नए संसद भवन के उद्घाटन का विपक्ष भले ही विरोध कर रहो हो, लेकिन विरोध से ज्यादा दल सरकार के साथ में खड़े नजर आ रहे हैं। नए संसद भवन को बदलते भारत की एक जरूरत मानते हुए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहे हैं। यहां तक कि नए संसद भवन पर कई दल अपना पाला भी बदलने लगे हैं और उनके सुर संसद के समर्थन में उठने लगे हैं। अमूमन बीजेपी का विरोध करने वाले कई दल खुले तौर पर समर्थन की घोषणा कर चुके हैं। वहीं एनडीए के सहयोगी दलों समेत 25 से ज्यादां पार्टियां हैं, जो उद्घाटन कार्यक्रम में आने का ऐलान कर चुकी हैं। यहां तक की कांग्रेस से अलग हुए गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने भी समारोह में हिस्सा लेने का फैसला लिया है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved