img

    Uttar Pradesh News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने बुधवार सुबह यूपी में लॉरेंस विश्नोई ग्रुप से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई आतंकवादी-गैंगस्टर और ड्रग्स स्मगलर्स के नेक्सस मामले में चल रही है। उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा ठिकानो के साथ हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड में छापेमारी की कर्रवाई की जा रही है। लॉरेंस विश्नोई ग्रुप से जुड़े सुपारी किलर विकास सिंह की तलाश में NIA ने लखनऊ में छापेमारी की है। 


    2017 में खरीदा था फ्लैट

    बता दें कि विकास ने इस फ़्लैट को 2017 में पत्नी अंजू सिंह के नाम ख़रीदा था। विकास सिंह अयोध्या से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। इसके चलते पिछले चुनाव से ही सक्रिय था। उसने पंचायत और निकाय चुनाव में भी सक्रियता दिखा रहा था। जिसको लेकर ही पिछली बार अभय सिंह से विवाद हुआ था।


    लखीमपुर में भी हुई छापेमारी 

    जानकारी के मुताबिक़, विकास सिंह पहले लखनऊ के गोमतीनगर इलाक़े में स्थित पार्क व्यू अपार्टमेंट में रह रहा था। जोकि मूल रूप से अयोध्या का रहने वाला है। वह ड्रग और हथियार सप्लाई के साथ सुपारी भी लेता था। वहीं लखीमपुर खीरी में भी देर रात NIA की टीम ने दो अधिकारियों को साथ लेकर तिकुनिया के जसनगर में छापा मारा। लेकिन वहाँ से भी टीम को कुछ हाथ नहीं लगा। लखीमपुर में जहां टीम ने छापेमारी की उनके दो बेटों पर बॉर्डर पर फंडिंग करने का आरोप है। 


    सपा विधायक ने की थी शिकायत

    बता दें कि अयोध्या से सपा विधायक अभय सिंह ने 26 जनवरी को प्रमुख सचिव गृह और DGP को एप्लीकेशन देकर सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि विकास एके- 27 और ऑटोमेटिक मशीन गन के साथ रॉकेट लांचर चलाने की भी ट्रेनिग ले चुका है। वह लारेंस विश्नोई गैंग का टॉप टेन सुपारी किलर है। वह हेम प्रताप तिवारी व धनंजय सिंह के साथ मिलकर हत्या कराना चाहता हैं। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। विकास सिंह की तलाश में पहले भी STF, हरियाणा, पंजाब और NIA की टीम छापेमारी कर चुकी है।


    खबरें और भी हैं...