img

    Delhi News: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया अपने घर पहुंच गए हैं। दिल्ली हाइकोर्ट कोर्ट ने उन्हें अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए जेल से बाहर भेजा है। बता दें, मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वह करीब दो महीने बाद अपने घर पहुंचे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं है। सिसोदिया को सिर्फ अपने परिवार वालों से मिलने की इजाजत दी गई है।


    पत्नी से नहीं हो पाई मुलाकात

    आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मनीष सिसोदिया को शनिवार सुबह उनके घर लाया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी यहां अपनी पत्नी से मुलाकात नहीं हो पाई। दरअसल, सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले उनकी पत्नी की तबीयत काफी बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चूंकि कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को सिर्फ घर पर पत्नी से मुलाकात करने की इजाजत दी है। ऐसे में वह अस्पताल नहीं जा पाए। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में सिसोदिया शाम पांच बजे तक अपने घर पर ही रहेंगे, इसके बाद उन्हें वापस जेल ले जाया जाएगा।


    मनीष सिसोदिया को इन शर्तों पर मिली इजाजत

    आबकारी नीति घोटाले में बंद मनीष सिसोदिया को पत्नी के मेडिकल आधार पर आठ घंटे की मोहलत दी गई है। इस दौरान वह न तो मीडिया से बात करेंगे और न ही इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे। सिसोदिया सिर्फ अपने परिवार के लोगों से मिल सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें शनिवार शाम तक पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट भी जमा करनी होगी। बता दें, ईडी मामले में मनीष सिसोदिया की अगली सुनवाई 19 जुलाई को होनी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी पर भी कोर्ट का फैसला आना है।


    खबरें और भी हैं...